बेटे से प्रताडि़त पिता ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- नशे ने बेटे को बनाया हैवान

<p><br /><span>बेटे से प्रताडि़त पिता ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- नशे ने बेटे को बनाया हैवान</span></p>

पिता ने जिस बेटे की खुशियों के लिए अपनी सारी खुशियां कुर्बान कर दीं। सोचा था- वह बुढ़ापे की लाठी बनेगा, लेकिन उसी बेटे को नशे की लत ने इस कदर हैवान बना डाला, वह रिश्ते भूल गया। नशे की लत पूरी करने पिता से रुपये मांगता, जब रुपये नहीं मिलते तो पिता से बेरहमी से मारपीट करता।

पल-पल बेटे की प्रताड़ना झेल रहे पिता का सब्र आखिर जवाब दे गया, पल-पल मरने से अच्छा अपनी जिंदगी को खत्म करने का कदम उठा लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने मरने से पहले अपना दर्द सुसाइड नोट में बयां किया है..जिसमें उसने यह पूरी पीड़ा बताई है। थाटीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्जर मोहल्ला निवासी सुरेश (54) पुत्र रामपाल सिंह गुर्जर पत्नी और बेटे धर्मेंद्र के साथ रहते थे। बेटा स्मैक और शराब का नशा करता है। नशे में वह माता-पिता से मारपीट करता है। सोमवार को सुरेश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने जब पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो चीख निकल पड़ी। चीख सुनकर पड़ोसी आ गए। पुलिस

आत्महत्या से पहले लिखा, बेटे पर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्नी को मार डालेगा
सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है- अगर उसके बेटे पर उसके मरने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह एक दिन पत्नी को यानी अपनी मां को भी मार डालेगा। वह उन्हें भी पीटता है। 54 वर्षीय पुरुष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने बेटे को जिम्मेदार बताया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। सुरेंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी, थाटीपुर को सूचना दी गई। थाटीपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।