मुरार स्थित एमरल्ड सिटी में पकड़ा गया क्रिकेट पर सट्टा लगवाने का कॉल सेंटर, 10-10 हजार रुपये महीने पर रखे बेरोजगार, 12 पकड़े

<p><span>मुरार स्थित एमरल्ड सिटी में पकड़ा गया क्रिकेट पर सट्टा लगवाने का कॉल सेंटर, 10-10 हजार रुपये महीने पर रखे बेरोजगार, 12 पकड़े</span></p>

बेराेजगारों को दस-दस हजार रुपये महीने पर क्रिकेट पर सट्टे के बड़े खाईबाजों ने अब नौकरी पर रखना शुरू कर दिया है। इसी तरह कॉल सेंटर ग्वालियर के मुरार स्थित एमरल्ड सिटी में पकड़ा गया है।

बेराेजगारों को दस-दस हजार रुपये महीने पर क्रिकेट पर सट्टे के बड़े खाईबाजों ने अब नौकरी पर रखना शुरू कर दिया है। इसी तरह काल सेंटर ग्वालियर के मुरार स्थित एमरल्ड सिटी में पकड़ा गया है। यहां तीन फ्लैट में क्रिकेट पर सट्टा लगवाने का काम चल रहा था। यहां से 12 युवक पकड़े गए। इनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच की है। सभी यहां नौकरी कर रहे थे और क्रिकेट पर सट्टा लगवाते थे। इसके एवज में इन्हें दस हजार रुपये महीने तनख्वाह मिल रही थी। इन्हें तो पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन मुख्य सरगना अभी पकड़ से बाहर है। इनके पास से 40 मोबाइल, एक लैपटाप और एक रायफल बरामद हुई है।

एएसपी क्राइम ऋषिकेष मीणा ने बताया कि मुरार की एमरल्ड सिटी के तीन फ्लैट में बड़े स्तर पर क्रिकेट पर सट्टा लगवाने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में टीमें लगाई। क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की टीम ने तीनों फ्लैट पर दबिश दी। यहां से 12 युवक पकड़े गए जो क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से लाखों रुपये का हिसाब-किताब मिला है। यह पूरा हिसाब-किताब आनलाइन है। जितने भी युवक पकड़े गए वह सभी आसपास के जिलों के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। जिससे उस मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके जो इस तरह से सट्टे की लाइन उपलब्ध करवाकर इनके जरिये सट्टा लगवा रहा था।