आचार संहिता लागू होते ही प्रशाशन ने शासकीय संपत्ति से हटाए नेताओं के बैनर, पोस्टर

<p><span>आचार संहिता लागू होते ही प्रशाशन ने शासकीय संपत्ति से हटाए नेताओं के बैनर, पोस्टर</span></p>

जैसे ही निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू की, वैसे ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। प्रशासन ने बाड़ी में सख्ती दिखाते हुए नगर में लगे चुनावी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमोद उइके के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों का अमला संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन करते हुए भवनों, सार्वजनिक स्थलों, चौराहो, शासकीय भवनों, कार्यालयों, विद्युत पोल्स सहित अन्य शासकीय, अशासकीय भवनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ द्वारा चुनावी गैर चुनावी होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, नारो को हटाने सड़को पर उतरा।