नाले में धड़ के बाद मिले हाथ-पैर, सागरताल से लापता हुए युवक की हत्या होने की जताई आशंका

<p><span>नाले में धड़ के बाद मिले हाथ-पैर, सागरताल से लापता हुए युवक की हत्या होने की जताई आशंका</span></p>

ग्वालियर में गुरुवार की सुबह जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई मोटे महादेव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नाले में मानव शरीर का धड़ मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर शुक्रवार को सर्चिंग अभियान चलाया जिसमें मानव शरीर के हाथ और पैर नाले में पड़े मिले हैं। नाले में धड़ पड़े होने की खबर लगते ही सागरताल सरकारी मल्टी में रहने वाले लापता हुए 35 वर्षीय राजू खां के परिजनों ने थाने पहुंचे थे, और नाले में मिले धड़ से राजू की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने जिस पर हत्या का आरोप लगाया है वह व्यक्ति पूरे परिवार सहित घर से गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अब नाले में मिले धड़ के सिर और बाकी अंगों की तलाश कर रही है।

डॉक्टर ने जांच में धड़ की थी मानव शरीर की पुष्टि
गुरुवार को नाले में मिले धड़ को जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था, डॉक्टरों द्वारा धड़ की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया था कि यह धड़ किसी मानव का ही है। पुलिस शुक्रवार सुबह नाले में तलाश कर रही थी तभी उसके धड़ का एक पैर और एक हाथ का हिस्सा नाले में तैरता हुआ और मिला है पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि यह मानव शरीर किस व्यक्ति के हैं। पुलिस अब शहर के अन्य थानों से गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है।

लापता हुए राजू के परिजनों ने थाने में की थी शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई
लापता हुए राजू के भाई कालू ने पुलिस को यह भी बताया है कि कल्लू खां एक किराने की दुकान चलाता है और उसी की आड़ में वह स्मैक भी भेजता है, पुलिस को उसके कारोबार के बारे में सब पता है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। कल्लू उसके भाई राजू को मुखबिर समझता था और उससे दुश्मनी रखता था। राजू के घर से लापता होने के बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, वह हर बार थाने जाता है लेकिन पुलिस हर बार राजू को ढूंढने का भरोसा दिलाकर लौटा देती है।

नाले में मिले कुछ और अंग
नाले में मानव शरीर के अंग मिलने के बाद गुमशुदा हुए लोगों के परिजन थाने पहुंचे हैं और गुमसुर्दगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस दो दिनों में नाले से मानव शरीर के अंग मिलने के बाद हर एंगल पर जांच कर रही है जिससे नाले में मिले मानव शरीर के अंगों के आधार पर उसे व्यक्ति की पहचान की जा सके।]
.