डेंगू का बढ़ा कहर 82 मरीज निकले डेंगू संक्रमित, पॉजिटिव में 21 बच्चे शामिल, बरतें सावधानी

<p><span>डेंगू का बढ़ा कहर 82 मरीज निकले डेंगू संक्रमित, पॉजिटिव में 21 बच्चे शामिल, बरतें सावधानी</span></p>

डेंगू का डंक अब धीरे-धीरे आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में लगातार डेंगू के संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को मलेरिया विभाग के हेल्थ बुलेटिन ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है क्योंकि एक दिन रिकार्ड 82 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

मच्छरों के बदले व्यवहार को लेकर भोपाल से आई टीम डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ग्वालियर से लेकर भोपाल तक में चिंता बढ़ गई है, मंगलवार को मच्छरों को लेकर भोपाल से दो सदस्यों की टीम ग्वालियर आई। यह टीम भदावना के स्थित गुर्री गांव एवं डबरा पहुंची और इन्होंने मच्छरों के सैंपल जांच करने लिए। इस टीम के साथ मौजूद मलेरिया विभाग के अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि यह टीम मच्छरों के बदले हुए स्वभाव पर स्टडी करने आई है, क्योंकि पिछले कुछ समय में मलेरिया के केसों में कमी देखने को मिली है।

मरीजों में ग्वालियर के 29 एवं बाकी आसपास के जिलों के मरीज हैं, लेकिन यह सब ग्वालियर में उपचारत हैं। इसके साथ ही बच्चों पर डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक हैं जितने मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 21 बच्चे शामिल हैं। इस रिपोर्ट के बाद ग्वालियर जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया हैं तो अन्य जिलों के मरीज जो कि ग्वालियर में संक्रमित निकले हैं उन्हें जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 850 के पार पहुंच चुकी है।

चालानी कार्रवाई बंद, देरी से फोगिंग बनी वजह

स्वास्थ्य विभाग की अपील पर निगम की टीम ने चालानी कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन एक दो दिन चलकर यह अभियान भी बंद होकर रह गया और एक दर्जन से कम लोगों के चालान काटे गए। इसके साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ने की मुख्य वजह निगम द्वारा देरी से प्रारंभ की गया फोगिंग का कार्य, इस विभाग ने संक्रमण अधिक बढ़ने के बाद फोगिंग प्रारंभ की।