डेंगू पर लगाम लगाने मलेरिया विभाग ने सर्वे के लिए लगाए नर्सिंग स्टूडेंट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 200 के करीब

<p><span>डेंगू पर लगाम लगाने मलेरिया विभाग ने सर्वे के लिए लगाए नर्सिंग स्टूडेंट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 200 के करीब</span></p>

बारिश के दौरान डेंगू का बढ़ता प्रकोप एवं शहर के हर क्षेत्र में इसका संक्रमण फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पर लगाम लगाने के लिए नर्सिंग स्टूडेंट का सहारा लेना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया की पहल पर प्राइवेट हॉस्पिटल भी इनकी मदद के लिए आगे आए और स्वास्थ्य विभाग को करीब आधा सैकड़ा नर्सिंग स्टूडेंट सर्वे के कार्य के लिए मिल गए हैं जो कि मलेरिया विभाग की टीम के साथ हर रोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लार्वा का सर्वे कर रहे हैं।

निगम की टीम लगातार संक्रमित मरीजों के इलाकों में
फॉगिंग की कार्रवाई कर रही है । अब जरूरत है जनता द्वारा डेंगू को लेकर सावधानी बरतने की। हालांकि मलेरिया विभाग के
मुखिया डॉ. दोनेरिया स्वयं फील्ड में पहुंचकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। दूसरी और संक्रमितों की बात की
जाए तो संक्रमण के मामले में मंगलवार को खासी राहत रही । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 119 सैंपल की जांच हुई, जिसमें केवल एक मरीज डेंगू संक्रमित निकला। जिला अस्पताल मुरार एवं जीआरएमसी दोनों जगह सैंपल जांच के लिए लगाए गए।

मच्छरों की रोकथाम के लिए किया कीटनाशक
संक्रामक बीमारियों व मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा फॉगिंग-कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को ग्वालियर विधानसभा में हजीरा, घोसीपुरा, बहोड़ापुर, आनंद नगर, शब्द प्रताप आश्रम, खेड़ापति कॉलोनी, विकास नगर मेन रोड पर, रसूलाबाद के बाद ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गुड़ागुड़ी का नाका, सिकंदर कंपू, अवाड़पुरा, मुरार, नाका चंद्रबदनी सहित विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कार्य कराया गया।