मारपीट का केस दर्ज कराने पर हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट और की ताबड़तोड़ फायरिंग

<p><span>मारपीट का केस दर्ज कराने पर हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट और की ताबड़तोड़ फायरिंग</span></p>

ग्वालियर में भाई के साथ मारपीट करने की शिकायत जब पीड़ित ने पुलिस से की तो हमलावरों ने दोबारा हमला बोल दिया और घर में घुसकर मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया और जिसे जहां पर जगह मिली वहां छिपकर अपनी जान बचाई। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी हमलावर फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ निवासी अरविन्द सिंह गुर्जर पुत्र केदार सिंह गुर्जर बीते रोज अपने घर पर पिता के साथ काम कर रहा था। पिता अंदर वाले कमरे में कुछ सामान लेने के लिए गए थे कि तभी पास ही रहने वाले ध्यानेन्द्र गुर्जर, जोगेन्द्र गुर्जर, मनोज गुर्जर, रामप्रकाश गुर्जर, आकाश गुर्जर और प्रदीप गुर्जर उसके घर में घुस आए और उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपियों से बचने के लिए वह भागा तो आरोपियों ने राइफल और कट्टों से फायरिंग की, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर बगल के मकान में घुस गया।

हमलावरों ने उस पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा राउण्ड फायरिंग की। जाने से पहले हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट का शिकार पीडि़त ने बताया कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कुछ दिन पहले उसके छोटे भाई अतेन्द्र की मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। एफआईआर होने पर उसका बदला लेने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
महाराजपुर थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि पीड़ित की शिकायत फायरिंग व मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी अभी अपने घरों से फरार हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।