ग्वालियर जिले में 47% महिला मतदाता, चुनाव में बदल सकती है दावेदारों की तकदीर

<p><span>ग्वालियर जिले में 47% महिला मतदाता, चुनाव में बदल सकती है दावेदारों की तकदीर</span></p>

ग्वालियर जिले में 3 लाख 18 हजार लाड़ली बहना भी जुड़ी हालांकि मतदाताओं की वास्तविक संख्या 4 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग सार्वजनिक करेगा।

पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 59 हजार 67 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 63 हजार 830 है । पुरुषों के 52.93 फीसदी महिलाएं के 47.06 फीसदी हैं। महिला मतदाताओं की यही संख्या निर्वाचन के दौरान गुणा- भाग बदल सकती है। जेंडर रेश्यो की बात करें तो जिले में प्रति एक हजार मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या 889 किसी मायने में कम नहीं है। बल्कि चमत्कार भी दिखा सकती है, इससे जानकार लोग इनकार भी नहीं कर रहे। क्योंकि महिला मतदाताओं में 3 लाख 18 हजार लाड़ली बहना योजना से भी जुड़ी हैं।

महिलाओं को सीधे लाभान्वित करने वाली योजना का ऊंट किस करवट बैठेगा यह चुनाव के बाद ही पता चलेगा।
मतदाताओं का वर्गीकरण कर एक चार्ट तैयार किया है। इसके मुताबिक हर वर्ग की संख्या दर्शाई गई है। महिला-पुरुषों की संख्या अलग-अलग प्रदर्शित की है ।
एलके पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ।

18 से 19 वर्ष 2.67 फीसदी
20- 29 वर्ष 22.74 फीसदी
30-39 वर्ष 25.77 फीसदी
40- 49 वर्ष 20.70 फीसदी
50 - 59 वर्ष 14.73 फीसदी
60-69 वर्ष 8.32 फीसदी
70-79 वर्ष 3.82 फीसदी