चार घंटे में दो वारदात, पहले बदमाशों ने युवती से छीना मोबाइल, फिर महिला से लूटा मंगलसूत्र

<p><span>चार घंटे में दो वारदात, पहले बदमाशों ने युवती से छीना मोबाइल, फिर महिला से लूटा मंगलसूत्र</span></p>

पीएम मोदी के कार्यक्रम में दो दिन पहले से मुस्तैद पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। मामला शनिवार को एयरपोर्ट से सटे डीडी नगर का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले युवती के हाथ से फोन छीना और फिर चार घंटे बाद महिला के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट ले गए। हालांकि दोनों वारदातों में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।

पहली वारदात में छात्रा का मोबाइल छीना
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाली काजल श्रीवास्तव पुत्री राजेश श्रीवास्तव बीएससी की छात्रा है और बुआ-फूफा के साथ रहती है । शनिवार की सात बजे करीब वह दंदरौआ धाम मंदिर से | दर्शन कर लौट रही थी । अभी वह सिंधिया स्टैच्यू के पास पहुंची ही थी कि तभी उसकी सहेली का कॉल आया और वह बात करते हुए अपने घर की तरफ जा रही थी, उसी वक्त दो बदमाश स्प्लेंडर बाइक से आए और छात्रा का मोबाइल छीनकर ले गए। वारदात के बाद छात्रा ने शोर | मचाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन उससे पहले ही बदमाश भाग निकले।

दूसरी वारदात में मंगलसूत्र लूटा
सूत्रों के मुताबिक डीडी नगर निवासी रेखा दुबकारिया पत्नी जगदीश दुबकरिया व्यवसायी है और अंजली कॉस्मेटिक नाम की उनकी क शॉप है। शनिवार की रात साढ़े दस बजे के करीब वह अपने घर के बाहर रोजाना की तरह स्ट्रीट डॉग को रोटी डालने निकली थी। तभी घर वापस लौटते समय दो बदमाश आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र ले गए। बदमाशों ने चार घंटे में दो वारदातों को एक ही इलाके में अंजाम दिया। जिसकी सूचना मिलने ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी की पड़ताल कर रही है ।