चिराग की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े, आरोपियों को हो फांसी और घर पर चलवाये जाएं बुलडोज़र, स्वजनों व रिश्तेदारों की मांग। 

<p>चिराग की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े, आरोपियों को हो फांसी और घर पर चलवाये जाएं बुलडोज़र, स्वजनों व रिश्तेदारों की मांग।&nbsp;</p>

चिराग की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े, आरोपियों को हो फांसी और घर पर चलवाये जाएं बुलडोज़र, स्वजनों व रिश्तेदारों की मांग। 

ग्वालियर में हुए चिराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है लेकिन अन्य आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। चिराग का आधा जला हुआ शव झाडी व नाली से निकाला गया था , बता दें पूर्ण मामला लव ट्रायंगल का था जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। 
 
चिराग हत्याकांड से आक्रोशित स्वजन व रिश्तेदारों ने कलेक्टर व एसएसपी से आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही आरोपित अंश जादौन के घर बुलडोजर चलाने तथा हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने की मांग की। करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोग ज्ञापन देने के लिए पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय। कलेक्ट्रेट में एसडीएम प्रदीप तोमर ने ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इधर एसएसपी राजेश चंदेल ने ज्ञापन लेते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही तथा सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है यह भी बताया। गौरतलब है कि डबरा के रहने वाले चिराग शिवहरे का शव कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पास नाले में अध जली हालत में पड़ा मिला था। जांच में सामने आया कि चिराग की हत्या उसकी महिला दोस्त दृष्टि और उसके दोस्त अंश जादौन ने मिलकर की है। चिराग के शव को गाड़ी में डालकर शहर में घूमे और कंडे तथा पेट्रोल खरीदकर जला दिया।