प्रधानमंत्री के ग्वालियर आगमन पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्टेड, दोपहर 12 से शाम सात तक चुनें वैकल्पिक मार्ग

<p><span>प्रधानमंत्री के ग्वालियर आगमन पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्टेड, दोपहर 12 से शाम सात तक चुनें वैकल्पिक मार्ग</span></p>

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेला मैदान स्थित जनसभा के चलते दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक भिंड रोड से मेला मैदान की ओर जरूरी काम होने पर ही जाएं। यदि जाना है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्लान में बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें, वरना आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं। मेला मैदान के आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। भिंड व मुरैना जिले से आने वाले वाहनों और मुरार से भिंड रोड जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है।

ट्रैफिक प्लान: यहां से डायवर्ट रहेंगे वाहन
भिंड, मालनपुर से आने वाले सभी वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटल द्वार, निरावली से डायवर्ट रहेंगे।

भिंड: मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली तिराहा से सचिन तेंडुलकर मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे।

वीवीआइपी भ्रमण के दौरान दूध डेयरी से इंद्रमणी नगर मार्ग और दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक जाने वाला रास्ता प्रतिबंधित रहेगा।

मुरैना से आने वाले वाहन बस स्टैंड, डीबी माल, फूलबाग की ओर जाने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा से बहोड़ापुर जा सकेंगे।

मुरार से भिंड, मुरैना, मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन 6 नंबर चौराहे से आर्मी एरिया, बड़ागांव हाइवे होते हुए जा सकेंगे।

मुरैना से दतिया झांसी, शिवपुरी की तरफ जाने वाले सभी वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर, बेला की बावड़ी से जा सकेंगे।

यह रहेगी पार्किंग
डबरा, भितरवार, घाटीगांव, मुरार ब्लाक से आने वाली बसें मेला मैदान में खड़ी होंगी।
मुरैना से आने वाली बसें जेबी मंघाराम फैक्ट्री के सामने खड़ी होंगी।
शिवपुरी से आने वाली बसें एलएनआइपीइ कालेज की पार्किंग के पास खड़ी होंगी।
भिंड से आने वाली बसें 6 नंबर चौराहा, ब्रिगेडियर तिराहा के पास खड़ी होंगी। दतिया से आने वाली बसें कृषि महाविद्यालय पार्किंग में खड़ी होंगी।