डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, 2 चोरी की गयी बाइक और कट्टा हुआ बरमाद। 

<p>डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, 2 चोरी की गयी बाइक और कट्टा हुआ बरमाद।&nbsp;</p>

कंपू थाना अंतर्गत डिलेवरी ब्वाय के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को हजीरा पुलिस ने दबोच लिया है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस को तमंचा और तीन चोरी की बाइक बरामद हुई है। अब इन आरोपितों को कंपू थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और लूट के मामले में पूछताछ करेगी। शहर में लूट व चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं, जबकि शहर हाई अलर्ट पर है, जिससे साफ है कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाने में सफल नहीं हो पा रही है। 

10 जुलाई की रात डिलीवरी बॉय  एक आर्डर देने के लिए लक्कड़ खाना बाइक से जा रहा था। रास्ते में बारिश से बचने के लिए वह राक्सीपुल के पास एक दुकान के बाहर खड़ा हो गया, तभी वहां पर मनीष गोस्वामी, अमित शर्मा और शिवम राजावत पहुंचे। उन्होंने डिलेवरी ब्वाय को धमकाते हुए कहा कि तूं चोरी की नियत से दुकान के बाहर बैठा है। डिलेवरी ब्वाय को डरा धमका कर उसका बैग छीन लिया जिसमें उसके दस्तावेज व 4 हजार रुपये नगद रखे थे। तथा जिसे खाने की डिलेवरी देने जा रहा था वह भी बदमाश छीनकर भाग निकले। जिसकी शिकायत डिलेवरी ब्वाय विवेक ने कंपू थाना पहुंचकर की। पुलिस ने शुरूआत में विवेक से आवेदन ले लिया था जिसकी शिकायत बीती रात को दर्ज कर ली। वहीं कंपू थाना पुलिस फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। लेकिन हजीरा पुलिस ने सोमवार को संदेह के घेरे में मनीष, अमित और शिवम को पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से एक तमंचा मिला और तीन चोरी की बाइक, जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।