दिनदहाड़े अकाउंटेंट के घर से 30 मिनट में 5 लाख रुपए की चोरी, CCTV में कैद चोर

<p><span>दिनदहाड़े अकाउंटेंट के घर से 30 मिनट में 5 लाख रुपए की चोरी, CCTV में कैद चोर</span></p>

मुरार थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी की घटना
ग्वालियर में सिर्फ 30 मिनट में एक चोर अकाउंटेंट के घर से दिनदहाड़े सवा लाख रुपए कैश सहित पांच लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गया है। घटना मुरार के छह नंबर चौरहा इलाके में शुक्रवार दोपहर की है। पर घटना का एक CCTV फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की पड़ताल शुरू कर दी है। CCTV कैमरे की फुटेज में चोर आता और सामान लेकर जाता दिख रहा है। उसने आने जाने का अंतर सिर्फ 30 मिनट का है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

शहर के छह नंबर चौराहा मुरार के पास निवासी अजय गुप्ता अकाउंटेंट हैं और अभी सांची दुग्ध संघ में पदस्थ हैं। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गए थे। घर पर उनकी मां व पत्नी थी। दोपहर करीब ढाई बजे पत्नी बैंक में किसी काम से गई थी और करीब साढ़े तीन बजे वापस आई। जब अंदर पहुंची तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अंदर देखा तो पता चला कि अलमारी खुली पड़ी है और सास कमरे में सो रही थी। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

चोरी का पता चलते ही अकाउंटेंट अजय गुप्ता घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से करीब सवा लाख रुपए कैश के अलावा पांच तोला सोना व 250 ग्राम चांदी के आभूषणों के साथ ही बैंक की पासबुक, ATM व अन्य दस्तावेज पार कर ले गए।

घर के पास ही लगे CCTV में कैद हुआ चोर
वारदात को अंजाम देने वाला एक ही युवक था। घटना स्थल के पास एक घर में CCTV कैमरे लगे हैं। वारदात के बाद जब पुलिस ने कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में एक युवक चोरी की वारदात करते हुए कैद हुआ है। वह आया और अंदर पहुंचा उसके बाद बाहर निकलकर चला गया। चोर ने करीब तीन बजे उनके घर में प्रवेश किया और करीब आधा घंटे में वारदात को अंजाम देकर थैले में नकदी व जेवर भरकर ले गया।