"जू' में मादा टाइगर शावक को दी अंतिम विदाई पांच महीने पहले टाइगर शावक हुआ था जन्म, कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई जा रही है

<p><span>"जू' में मादा टाइगर शावक को दी अंतिम विदाई पांच महीने पहले टाइगर शावक हुआ था जन्म, कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई जा रही है</span></p>

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान "जू' से दुखद खबर सामने आई है। यहां पांच महीने पहले जन्मा मादा टाइगर शावक की अचानक मौत हो गई है। बता दें कि गुरुवार देर रात चिड़ियाघर में अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ देर बाद ही शावक ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर सेंट्रल "जू' अथॉरिटी के नियम अनुसार पोस्टमार्टम के साथ ही प्रक्रिया को फॉलो करते हुए शावक पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। विस्तार से जांच के लिए शावक के ऑर्गन्स जबलपुर लैब भेजे गए हैं।

चिड़ियाघर में मादा टाइगर शावक की मौत की सूचना लगते है फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ ही नगर निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी गई। चिड़ियाघर के डॉक्टर उपेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार रात एक शावक कि अचानक पिंजरे में तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी सूचना कर्मचारियों द्वारा दी गई थी। केज में जाकर शावक को चेक किया लेकिन बहुत देर हो गई थी और शावक ने दम तोड़ दिया था। DFO अंकित पांडेय की मौजूदगी में शावक का पोस्टमार्टम किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि शावक की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। सेंट्रल "जू' अथॉरिटी के नियमों के तहत शावक का चिड़िया घर में ही दाह संस्कार किया गया, मौत की मुख्य वजह सामने आ सके इसके लिए डीएफओ की मौजूदगी में शावक के सभी अंगों की जांच करने के बाद उन्हें जबलपुर लैब भेजा गया है। लैब रिपोर्ट आने पर ही शावक की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता चल सकेगा। DFO अंकित पांडेय का कहना है कि हाल ही में कुछ मामले ऐसे सामने आए है, जहां इंफेक्शन के चलते शावको की मौत हो चुकी है। ऐसे में शवको के वेक्सीनेशन का प्रॉपर ध्यान रखा जा रहा है। चिड़ियाघर में अब कुल 9 टाइगर बचे है। जिनमे 4 शावक और 5 वयस्क होने के साथ 5 मेल और 4 फीमेल है।

ग्वालियर के चिड़ियाघर में 20 अप्रैल 2023 को मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिनमें एक सफेद और दो पीले शावक शामिल थे। 45 दिन के लंबे आइसोलेशन पीरियड के बाद टाइगर के शावकों को बाड़े में रिलीज किया गया था। तभी से हर रोज इन सभी शावकों का रुटीन चेकअप के साथ ही प्रोसीजर के तहत डाइट भी दी जा रही है, लेकिन गुरुवार देर रात अचानक पीली मादा टाइगर शावक के मुँह से झाग निकला औऱ देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया था।