वृद्धाश्रम - वृद्धावस्था की कहानी

<p><span>वृद्धाश्रम - </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">वृद्धावस्था की कहानी</span></p>
शहर के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का खिलखिलाता चेहरा नजरों का धोखा भर है, लेकिन उनकी माथे पर उभरी लकीरें उनके दर्द को बयां करने को काफी हैं। इन्हें इनके ही परिवार वालों ने ही घर से निकाल दिया है,अब वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं। कहते हैं कि परिवार की याद तो बहुत आती है, लेकिन कभी लौटेंगे नहीं।आश्रम ही घर है और यहां रहने वाले उनके परिवार जान। Gwalior Impact टीम ने लक्ष्मी गंज, ग्वालियर स्थित नारायण सेवा संस्थान वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों से बात की। यहां कईं बुजुर्ग अपने बच्चों एवं परिवार से अलग रह रहें है। इन पर जो गुजरी, आपके सामने इस उम्मीद के साथ प्रस्तुत कर रहे है, कि हम अपने बुजुर्गों की देखभाल का संकल्प लेंगे।
इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा #शेयर करें ताकि किसी भी बुजुर्ग की वृद्धाश्रम जाने की नौबत न आए