स्कूल अंडर द ब्रिज 

यूँ तो ग्वालियर शहर में कई समाजसेवी और संस्थाएं गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर रही है लेकिन शहर के शशांक दंडोतिया वह व्यक्ति है जो बिना किसी की मदद लिए अपने खर्च पर शहर के बिरला नगर रेलवे पुल पर उन बच्चों को शिक्षित कर रहे है जो कि शिक्षा से वंचित है। शशांक जैसे लोग ही समाज को नयी दिशा देने इन बच्चों के उत्थान का कार्य करने से संकोच नहीं कर रहे है। ह्यूमन ऑफ़ ग्वालियर में आज जानिए स्कूल अंडर द ब्रिज चलाने वाले शशांक की कहानी।