7 दिन में तैयार हो जाएगा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में दूसरा गैस शवदाह गृह नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

<p>7 दिन में तैयार हो जाएगा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में दूसरा गैस शवदाह गृह नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश</p>

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में निरीक्षण कर नगर निगम ग्वालियर द्वारा बनाए  जा रहे दूसरे गैस शवदाह गृह  का अवलोकन किया तथा सात दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव ने बताया कि निगमायुक्त वर्मा के निर्देश पर कोविड महामारी के संकट के बीच मुक्तिधाम में आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा दूसरा गैस शवदाह गृह बनाया जा रहा है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण से निधन होने वाले शवों का दाह-संस्कार शीघ्रता से हो सके। मुक्तिधाम में एक गैस शवदाह गृह पहले से ही संचालित है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में एक विघुत शवदाह गृह भी संचालित किया जा रहा है।

निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा मुक्तिधाम में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा मुक्तिधाम को साफ व स्वच्छ रखने एवं पार्कों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो डस्टबिन लगाए गए हैं, कचरा उन्हीं में डले तथा वह निरंतर खाली होते रहें। नगर निगम आयुक्त श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम में नगर निगम द्वारा संचालित हेल्पडेस्क के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। नगर निगम ग्वालियर द्वारा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में संचालित किए जा रहे विद्युत एवं गैस शवदाह गृह के उपयोग से जहां लकड़ी का उपयोग बहुत कम होगा, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रयास होगा।