ग्वालियर के बस्किंग बॉय ने कैसे मचाया दिल्ली तक धमाल?

ग्वालियर के सीपी कॉलोनी में रहने वाले दीपक उपाध्याय को दिल्ली तक लोग बस्किंग बॉय के नाम से जानते हैं। बस्किंग यानी सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन करना। हालांकि बस्किंग को विदेशी कल्चर ज्यादा माना जाता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र दीपक ने मजबूरी में बस्किंग शुरू की, लेकिन अब उन्हें इसमें मजा आने लगा है।
दीपक ने बस्किंग क्यों शुरू की? कैसे उन्हें दिल्ली की सड़कों पर परफॉर्म कर पैसा कमाने का आइडिया आया?

देखते हैं इस वीडियो में।