सिंधिया स्कूल फोर्ट के कर्मचारी की मौतः अचानक घबराहट हुई और तोड़ दिया दम, परिजनों का आरोप-वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी हालत

<p><strong>सिंधिया स्कूल फोर्ट के कर्मचारी की मौतः</strong> अचानक घबराहट हुई और तोड़ दिया दम, परिजनों का आरोप-वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी हालत</p>
पोस्टमार्टम हाउस पर बयान दर्ज करते पुलिसकर्मी।

किले स्थित सिंधिया स्कूल के एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। कर्मचारी ने पांच जुलाई को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी और छह जुलाई को अचानक उसे घबराहट महसूस होने लगी। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि वैक्सीन लगवाने के बाद यह हुआ। पुलिस ने शव निगरानी में लेकर मर्ग कायम किया है, साथ ही पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
शहर के बहोड़ापुर ठाकुर मोहल्ला चंद्र नगर निवासी 50 वर्षीय रमोले पाल सिंधिया स्कूल फोर्ट में कर्मचारी थे। पांच जुलाई को सिंधिया स्कूल में कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। इसमें रमोले पाल ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था। इसके बाद वह घर आ गए। कुछ समय बाद उनको हल्का बुखार आया। उस समय तक सब ठीक था, लेकिन अगले दिन छह जुलाई को उनको अचानक घबराहट होने लगी। घबराहट होने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को बताया। घर पर पत्नी व एक 17 साल का बेटा था। उन्होंने पड़ोसी रिश्तेदारों की मदद से तत्काल रमोले पाल को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही कर्मचारी की मौत हो गई थी। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उनकी नब्ज टटोलने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। वैक्सीन के कारण मौत होने की आशंका व्यक्त की है। तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी
रमोले पाल सिंधिया स्कूल फोर्ट में कर्मचारी था। अप्रैल में उन्होंने कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। इसके बाद वह ठीक थे। दूसरा डोज उन्होंने 5 जुलाई को लगवाया है। इसके बाद से ही हालत बिगड़ना परिजन बता रहे हैं।