मेडिकल छात्रों ने युवक को बनाया बंदी, आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी पहुंचे छुड़ाने, छात्रों पर दर्ज़ हुई FIR

<p>मेडिकल छात्रों ने युवक को बनाया बंदी, आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी पहुंचे छुड़ाने, छात्रों पर दर्ज़ हुई FIR</p>

ग्वालियर में बुधवार रात रविशंकर बॉयज हॉस्टल के मेडिकल छात्रों द्वारा एक युवक को बंदी बनाकर रखने का मामला सामने आया है। युवक का नाम तरुण कुशवाह है और वह एक इवेंट कंपनी में काम करता है। युवक के अनुसार बुधवार रात वह सिटी सेंटर स्थित अपने ऑफिस से कम्पू , अपने घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पास उसकी मोटरसाइकिल, मेडिकल कॉलेज के छात्र की एक्टिवा से टकरा गयी।  जिसके बाद मेडिकल छात्रों ने उसे रोका और हॉस्टल से 10 - 12 छात्रों को बुलकार उसे थप्पड़ मारते हुए हॉस्टल के अंदर ले गए और वहाँ के रूम नंबर 3 में उसे बंद कर दिया। इस बीच उसके साथ मार पीट और गालम गलौज भी की गयी। युवक से कहा गया कि वह अपने घर से किसी को बुलाये। जिसके बाद उसने अपने दोस्त आशुतोष सिंह को फ़ोन किया और आप बीती सुनाई। जब इस बात की जानकारी आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को मिली तो उन्होंने कंपू व झांसी रेाड थाना पुलिस को सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस रविशंकर हास्टल पहुंची। यहां पर काफी प्रयास के बाद तरुण को किसी तरह से हास्टल से बाहर निकाला, लेकिन छात्रों ने उसकी बाइक लौटाने से इनकार कर दिया। तरुण को बंधक बनाने व बाइक हॉस्टल में लाकर रखने वाले छात्रों के खिलाफ आशीष चतुर्वेदी ने पुलिस से मामला दर्ज करने के लिए कहा जिस पर पुलिस आनाकानी करने लगी।

           

      

इसके बाद गुरूवार रात को थाना झाँसी रोड के सहायक उप निरीक्षक द्वारा इस मामले की जांच कर फरियादी तरुण के कथनो के आधार पर छात्र अरविन्द शाक्य, विवेक पंडोरिया, निर्मल , यशराज व अन्य एक छात्र के खिलाफ धारा 294 ,323 ,506 ,342 और 334 के खिलाफ के तहत FIR दर्ज़ कर ली गई है।