ग्वालियर में डिप्रेशन के चलते हवलदार ने लगाई फांसी 

<p>ग्वालियर में डिप्रेशन के चलते हवलदार ने लगाई फांसी&nbsp;</p>

ग्वालियर में पुलिस के एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन सिंह गुर्जर ने सोमवार-मंगलवार की रात डीआरपी लाइन में अपने क़्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिवारजन की नज़र पूरन पर पड़ी तो वह फांसी पर लटके हुए थे। जब उनकी नब्ज़ टटोली गईं तो वह रुक चुकी थी। परिवार ने तुरंत ही रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन रंजीत सिंह को घटना की सूचना दी। इसके बाद रंजीत ने बहोड़ापुर थाने में पुरे मामले की सूचना दी। जांच में पता चला है की करीब 15 साल पहले आरक्षक पूरन सिंह एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमे उनका पैर का पंजा कट गया था। इसके बाद कुछ समय पहले ही गिरने से उनको पैरालिसिस हो गया जिसमे उनके हाथ ने काम करना बंद कर दिया। इन सब घटनाओं से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। पुलिस फिलहाल इसी को को आत्महत्या का कारण मान रही है।