ग्वालियर से जुड़ा मुंबई बैंक हैकिंग का कनेक्शनः बैंक सर्वर को हैक कर साढ़े 5 करोड़ उड़ाए, टीचर और दो छात्र गिरफ्तार

<p><strong>ग्वालियर से जुड़ा मुंबई बैंक हैकिंग का कनेक्शनः</strong> बैंक सर्वर को हैक कर साढ़े 5 करोड़ उड़ाए, टीचर और दो छात्र गिरफ्तार</p>

मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर साढ़े पांच करोड़ रुपए की ठगी की वारदात का कनेक्शन ग्वालियर से जुड़ा हुआ है। ग्वालियर के बंशीपुरा मुरार इलाके में रहने वाले एक कोचिंग संचालक और उसके दो स्टूडेंट्स को मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है। इन तीनों के बैंक खाते में साढ़े 22 लाख रुपए आए थे। हैकिंग की वारदात को 14-15 अगस्त की दरमियानी रात नाइजीरियन गैंग ने अंजाम दिया था और इस गैंग के मास्टर माइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके खुलासे के बाद शुक्रवार को टीम ग्वालियर पहुंची थी। पुलिस तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर मुंबई ले गई है।

मुम्बई की बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत में 14-15 अगस्त की दरमियानी रात छुट्‌टी के दिन नाइजीरियन हैकर ने अपनी टीम के साथ वारदात को अंजाम दिया। गैंग ने सबसे पहले बैंक का सर्वर हैक किया। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अलग-अलग 87 बैंक खातों में साढ़े 5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन 15 अगस्त को बैंक की छुट्‌टी थी। 16 अगस्त को बैंक खुलने पर घटना का पता लगा। मुंबई क्राइम ब्रांच ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार दिन पहले दिल्ली से मास्टर माइंड मार्टिन को अरेस्ट किया। उससे पूछताछ के बाद पता लगा कि उसने अपने एजेंट बना रखे हैं। इनके माध्यम से वह देश के अलग-अलग शहरों के लोगों के अकाउंट ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए किराए पर लेता है। इसके बाद ग्वालियर के तीन नाम रवि राजे, दिनेश जाटव, प्रवांशु जाटव के नाम सामने आए थे। इनको ही पकड़ने टीम ग्वालियर आई थी। इनमें 28 वर्षीय रवि राजे इंग्लिश की कोचिंग चलाता था। उसके खाते में ठगी की रकम के 7.50 लाख रुपए आए थे। रवि शातिर किस्म का व्यक्ति है और सात महीने पहले उसे इंदौर क्राइम ब्रांच भी अरेस्ट कर चुकी है। दूसरा आरोपी 18 वर्षीय दिनेश जाटव है और वह 12वीं का छात्र है। घर के हालात ठीक नहीं होने के कारण उसने अपना खाता इस्तेमाल कराया था। उसके खाते में भी 7.50 लाख रुपए आए थे। उसने यह पैसे एक अन्य खाते में ट्रांसफर किए और उसे बदले में 20 हजार रुपए मिले थे। तीसरा आरोपी प्रवांशु भी 12वीं का स्टूडेंट है।