ग्वालियर के होटल्स और कैफ़े ने की 31 दिसम्बर की पार्टी कैंसिल, नाईट कर्फ्यू लगने के बाद लिया फैसला .

<p>ग्वालियर के होटल्स और कैफ़े ने की 31 दिसम्बर की पार्टी कैंसिल, नाईट कर्फ्यू लगने के बाद लिया फैसला .</p>
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुएसम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगेगा। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद नए साल एवं क्रिसमस की पार्टियों के होने पर संशय था। अब ग्वालियर के कैफ़े और होटल्स में 31 दिसम्बर को होने वाली पार्टियों को कैंसिल कर दिया गया है। शहर के होटल संचालकों का कहना है की 31 दिसम्बर को होने वाली नए साल की पार्टी रात में ही चालु होती हैं। यह पार्टियां रात में 12 बजे के बाद चरम पर रहती हैं। ऐसे में नाईट कर्फ्यू लगने पर इन पार्टियों पर ख़ासा प्रभाव पड़ेगा। यह जश्न अब 1 जनवरी को मनाया जाएगा।