ग्वालियर गाँधी प्राणी उद्यान में नर शावक की हुई शल्य क्रिया, शावक फ़िलहाल स्वस्थ

<p><span>ग्वालियर गाँधी प्राणी उद्यान में नर शावक की हुई शल्य क्रिया, शावक फ़िलहाल स्वस्थ </span></p>

ग्वालियर में दिनांक 22 जून को गाॅधी प्राणी उद्यान में एक नर शावक की शल्य क्रिया (सर्जरी ) की गई। जू क्यूरेटर गौरव परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल ही सितम्बर माह में प्राणी उद्यान में संरक्षित मादा सफेद टाईगर मीरा द्वारा दो शावकों को जन्म दिया गया था। जिसमे से एक नर शावक (रूद्र ) के पेट के नीचे की तरफ एक उभरी हुई गठान दिखाई दे रही थी। पशु चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने पर यह सम्भावना जताई गई कि उभरी हुई गठान हर्निया की हो सकती है। समय रहते यदि इसका ऑपरेशन नहीं किया गया तो ये शावक के बढ़ती उम्र के साथ बढ़ भी सकती है। इस कारण वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के परामर्श अनुसार नर शावक का ऑपरेशन किये जाने की सहमति दी गई। शावक के स्वास्थ्य परीक्षण एवं शल्यक्रिया हेतु एक दल गठित किया गया, जिसमें पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के शल्यक्रिया विशेषज्ञ डाॅ. रणधीर सिंह चौहान (सहायक प्राध्यापक, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, जबलपुर), मुकुन्दपुर व्हाईट टाईगर सफारी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश तोमर, रीवा वेटरीनरी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ. पी.डी.एस. रघुवंशी, सहायक प्राध्यापक रीवा काॅलेज पेथाॅलाॅजी विभाग के डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं गांधी प्राणी उद्यान के प्रभारी डाॅ. उपेन्द्र यादव द्वारा उक्त शिशु का ऑपरेशन किया गया जो की सफल रहा। जू क्यूरेटर गौरव परिहार के अनुसार शल्यक्रिया के बाद शिशु स्वस्थ्य है, जिसको फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। शल्यक्रिया सफल रूप से किये जाने पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने पशु चिकित्सकों की टीम को बधाई दी।