ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पकडे दो गांजा तस्कर 

<p>ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पकडे दो गांजा तस्कर&nbsp;</p>

ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर से बुधवार रात को आंध्र प्रदेश के दो युवकों को जिला पुलिस ने आरपीएफ की मदद से पकड़ लिया। पकडे गए युवकों के नाम सोमेल राममूर्तिसेट्टी रामाराव है जिनसे पुलिस ने 33 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को बुधवार को सूचना मिली थी कि रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर शौचालय के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैग में गांजा लिए खड़े हैं। एसएसपी ने एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडौतिया व एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर को आरपीएफ की मदद से गांजा तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए। सीएसपी (इंदरगंज) रवि भदौरिया व पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना आरपीएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दो संदिग्ध युवक बैग तथा अन्य सामान के साथ खड़े दिखे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया तो आरपीएफ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।आरोपितों के पास एक बैग से गांजे के छह और दूसरे के बैग से 10 गांजे के पैकेट निकले। तौल करने पर गांजे का वजन 33 किलो 500 ग्राम निकला, जिसकी कीमत करीब तीन लाख 35 हजार रुपये बताई गई है। पिछले 25 दिन में विशाखापट्टनम से दिल्ली जा रहा 84 किलो गांजा बरामद कर पुलिस दंपती सहित छह तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पड़ाव थाना पुलिस ने बुधवार को पकड़े गए दोनों आरोपितों  गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।