5G की दिशा में कदमः रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट, 10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

<p>5G की दिशा में कदमः रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट, 10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री</p>

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग की घोषणा की। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रॉयड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है, लिहाजा यह बेहद किफायती होगा। 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से इसकी बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।
जियोफोन नेक्स्ट पर यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जियो-गूगल का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2G मोबाइल सेट हैं। तेज स्पीड, बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन रिलायंस जियो से करोड़ों ग्राहक को जोड़ सकता है।

5G ईको सिस्टम डेवलप करने पर काम कर रहे
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G इको सिस्टम विकसित करने और 5G उपकरणों की एक सीरीज विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। जियो न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

एजीएम के दौरान ही निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपए डूबे
मुकेश अंबानी के भाषण से निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपए डूबे, मुकेश अंबानी की आज की एजीएम की स्पीच से निवेशकों को झटका लगा है। कंपनी का मार्केट कैप आज घट कर 13.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 13.90 लाख करोड़ रुपए था। आज शेयरों में अच्छी खासी गिरावट दिखी है।

ये हैं जियो से जुड़ी अहम बातें
-40 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ जियो भारत का सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। वहीं चीन के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा डाटा का इस्तेमाल हो रहा है।
-भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए अल्टा-अफोर्डेबल स्मार्टफोन की जरूरत है। इसे देखते हुए जियो और गूगल ने जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च कर दिया है। यह अल्ट्रा अफोर्डेबल और कटिंग एज फीचर्स वाला होगा।
-जियो 5G सॉल्यूशन के लिए रिलायंस गूगल क्लाउड का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, अभी जियोफोन नेक्स्ट की कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
-जियोफोन नेक्स्ट पूरी तरह से स्मार्टफोन फीचर वाला होगा। यह सभी तरह के एप्लिकेशन को सपोर्ट करेगा। ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, गूगल की तरफ से इसमें कई अपडेट भी मिलेंगे।
-रिलायंस के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब सबसे सस्ते फोन लाने की घोषणा की गई है। जब मुकेश और अनिल अंबानी एक साथ थे, तब रिलायंस ने सबसे सस्ता 500 रुपए में फोन लॉन्च किया था। उस समय कर लो दुनिया मुठ्‌ठी में टैग लाइन के साथ यह शुरू हुआ था। हालांकि, बाद में दोनों भाइयों के अलग होने से यह कंपनी अनिल के पास चली गई और बाद में दिवालिया हो गई। अब एक बार फिर से मुकेश इसे शुरू कर रहे हैं। उनके पास पहले से जियो जैसा मजबूत नेटवर्क और विशाल ग्राहक हैं।
-देश भर में जियो फाइबर के कुल 25 लाख ग्राहक पिछले साल जुड़े थे। इसके साथ ही 1.2 करोड़ घरों तक इसकी पहुंच हो गई है।