ग्वालियर के जेएएच अस्पताल की फिर बड़ी लापरवाही , जिंदा मरीज को मृत बताकर वेंटीलेटर हटाया 

<p><strong>ग्वालियर के जेएएच अस्पताल की फिर बड़ी लापरवाही , जिंदा मरीज को मृत बताकर वेंटीलेटर हटाया&nbsp;</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर :-

ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में फिर से ज़िंदा मरीज़ को मृत घोषित करने का मामला सामने आया है। न्यूरोसर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती ब्रेन हेमरेज के मरीज शिवकुमार उपाध्याय को मृत बताते हुए वार्ड ब्वॉय ने ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के साथ-साथ ड्रिप भी हटा दी। मरीज को मृत बताने पर परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था अभी तो मरीज ठीक था और उसकी पल्स भी चल रही थी। हंगामा बढ़ते देख वरिष्ठ न्यूरो सर्जन मरीज के पास पहुंचे तो उनकी सांसें चलतीं मिलीं। जिसके बाद मरीज को दोबारा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर लिया गया। परिजन का कहना है कि 20 मिनट तक उनका मरीज बिना लाइफ सपोर्ट और ऑक्सीजन के रहा। अगर वह ध्यान नहीं देते तो न जाने मरीज का क्या होता ? बता दें कि जेएएच में पांच दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी जेएएच में मरीज को मृत बताकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने का मामला सामने आया था।