ग्वालियर में पुलिसकर्मी के घर चोरी का प्रयास, कुंदे तोड़ने के शोर से महिला जागी तो भागे चोर

<p>ग्वालियर में पुलिसकर्मी के घर चोरी का प्रयास, कुंदे तोड़ने के शोर से महिला जागी तो भागे चोर</p>

ग्वालियर के आनंदनगर में प्रधान आरक्षक (हवलदार) निरमेन्द्र सिंह राठौर का घर है। निर्मेंद्र वर्तमान में आईपीएस हितिका वासल की गाड़ी के चालक हैं। मंगलवार रात लगभग 1.15 बजे उनके घर तीन चोर आये और सरिए से गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास करने लगे। वह करीब 7 मिनट तक गेट का ताला तोड़ रहे थे। ताला तोड़ने की आवाज़ से निरमेन्द्र की पत्नी की नींद खुल गई और आवाज़ से वह समझ गईं की कोई ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस पर उन्होंने शोर मचाया जिससे निरमेन्द्र और घर के अन्य सदस्यों की भी नींद खुल गई। जब प्रधान आरक्षक और घर के सदस्य बाहर आये तो बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। निरमेन्द्र ने तुरंत ही घटना की सूचना बहोड़ापुर पुलिस को दी। सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान निकल कर उन्हें तलाश कर रही है। पुलिस इस घटना को चोरी का प्रयास मान रही है जबकि प्रधान आरक्षक निरमेन्द्र का कहना है कि कुछ लोगों से उनका झगड़ा चल रहा है और यह बदमाश किसी घटना को भी अंजाम दे सकते थे।