पिछले 10 महीने में ग्वालियर ज़ोन में ज़मीन से जुड़े 150 ठगी के मामले आए सामने

<p><strong>पिछले 10 महीने में ग्वालियर ज़ोन में ज़मीन से जुड़े 150 ठगी के मामले आए सामने</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

ग्वालियर में लगातार ज़मीन से जुड़े ठगी के मामले देखे जा रहे हैं। ग्वालियर ज़ोन में पिछले 10 महीनों में ज़मीन से जुड़ी 150 ठगी की वारदातें रिपोर्ट की गईं हैं जिनकी कुल राशी 64.56 करोड़ रुपए है। ग्वालियर ज़ोन में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट शामिल है। 150 में से 118 वारदातें सिर्फ ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट की ही हैं जिनकी कुल राशी 43.59 करोड़ रुपए है। ग्वालियर में जमीन संबंधी विवादों को लेकर शहर के लगभग सभी थानों में शिकायती आवेदन भी लंबित हैं, जो कि जांच में हैं। लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा मामले महाराजपुरा एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के हैं। इन दो थानों में कुल 33 मामले दर्ज हैं जो शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर के कुल आकड़ों से भी ज्यादा हैं।

इन सभी मामलो में आरोपी की गिरफ़्तारी सिर्फ 50 से 60 प्रतिशत मामलों में ही हुई है। ग्वालियर में इतने अधिक ज़मीनी ठगी के मामले मिलने पर ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अविनाश शर्मा का कहना है कि “ग्वालियर में शहरी विकास की गति अधिक है, इसलिए जमीन संबंधी ठगी के मामले अधिक हैं। पुलिस ने कुछ क्षेत्रों में शिविर लगाकर विवादों का निराकरण किया है। जिन प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध हैं। उनमें अधिकांश मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी लगातार की जा रही है”।