नगर निगम आयुक्त ने किया शहर में स्वच्छता का निरीक्षण, कहा "किसी भी सड़क पर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए"

<p><strong>नगर निगम आयुक्त ने किया शहर में स्वच्छता का निरीक्षण, कहा "किसी भी सड़क पर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए"</strong></p>

पढ़ें पूरी खबर:

आगामी एक मार्च से स्वछता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है। इसी के चलते ग्वालियर में सोमवार को नगर निगम आयुक्त ने शहर में स्वच्छता का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण निगमायुक्त किशोर कन्याल ने मुरार के 7 नंबर चौराहे से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने बारादरी चौराहा, हुरावली, सिरोल तिराहा, डीबी सिटी, सिटी सेंटर, इनकम टैक्स ऑफिस, पटेल नगर, थाटीपुर एवं मुरार नदी तक की सफाई व्यवस्था का मुआयना किया और क्षेत्रों की सफाई हेतु संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। 

उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि "सड़क पर किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही सभी छोटी-बड़ी दुकानों व ठेलों के आसपास सफाई एवं डस्टबिन की व्यवस्था होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर खड़े पुराने खराब वाहन जिनके कारण गंदगी फैलती है उन्हें ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाए"। निरीक्षण के समय निगम आयुक्त को कई जगह गंदगी दिखी जिस पर वह नाराज़ हुए और उन्होंने अधिकारीयों को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए। सफाई मिलने पर उन्होंने क्षेत्र के अधिकारीयों की तारीफ़ करते हुए प्रसन्नता भी जाहिर की। 

इस निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संजय मेहता, अधीक्षण यंत्री जेएन पारा, सी सी ओ प्रेम पचौरी, उपायुक्त ए पी एस भदौरिया, नोडल अधिकारी मदाखलत केशव सिंह चौहान, नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव ,नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल ,नोडल अधिकारी विद्युत देवी सिंह राठौर, नोडल अधिकारी कार्यशाला शैलेंद्र सक्सेना ,मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।