ग्वालियर में चोर हुए बेलगाम, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस माल बरामद करने में नाकाम

<p>ग्वालियर में चोर हुए बेलगाम, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस माल बरामद करने में नाकाम</p>

ग्वालियर में लगातार चोरी की घटनाएँ बढती ही जा रही हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं फिर भी ना तो पुलिस चोरों को रोक पा रही है और ना ही उन्हें पकड़ने में सफल है। और अगर कहीं चोर पकड़े भी जाते हैं तो उनके द्वारा चुराया गया माल बरामद करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ती हैं। साल 2021 में जनवरी से अगस्त तक कुल 8.08 करोड़ रुपये की चोरी हुई जिसमे से पुलिस सिर्फ 2.81 करोड़ रुपये का ही माल बरामद का पाई यानि करीब 34.85% ही माल बरामद हुआ ।

शहर में घर में घुस कर चोरी की वारदातें 3.80% तक बढ़ी हैं, इस साल जनवरी से अगस्त तक घर में घुसकर चोरी की करीब 491 घटनाएँ हुईं हैं। लक्ज़री वाहनों की चोरी में भी काफी वृद्धि हुई है लेकिन, चोरी हुए वाहनों की बरामदगी मात्र 16% ही हुई है।

शहर के बहोड़ापुर, लश्कर, मुरार, हाजिरा एवं सिटी सेंटर क्षेत्र चोरी के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। आश्चर्य की बात तो यह है की इन सभी क्षेत्रों में निजी एवं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और कई चोरी के मामलो में पुलिस को तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज मिल जाते हैं उसके बाद भी पुलिस चोरी हुई चीज़े बरामद करने में असफल है।