पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुलिस प्रशासन को चेतावनी - 16 से 17 महीने बाद पूरा हिसाब लिया जाएगा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को भोपाल में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद में पहुँचे। उन्होंने वहाँ संवाद के दौरान पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ 16 से 17 महीने बचे है। पुलिस और प्रशासन का पूरा हिसाब लिया जाएगा। जो लोग बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम करते है ये न समझें कि हम भूल जाएंगे। बीजेपी के दबाव में मत आईए। कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी आज धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है कल जातियों के आधार पर राजनीति करेगी। ये हमारी आगे आने वाली पीढि़यों के भविष्य का सवाल है। बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन है। वे पुलिस और प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे हैं। आज हर वर्ग परेशान है इसलिए असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।